
विंटर टूरिज्म का हब बनेगा हर्षिल! पीएम मोदी के दौरे के बाद एक्शन में सरकार, जानिए पूरी प्लानिंग
देहरादून: उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने को लेकर पर्यटन गतिविधियों पर विशेष जोर दे रही है. साथ ही पर्यटन से संबंधित तमाम अवस्थाना सुविधाओं को भी विकसित कर रही है. जिससे प्रदेश में साल दर्शन आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सके. पीएम मोदी के दौरे के बाद हर्षिल का नाम भी इस में जुड़ गया है.
विंटर टूरिज्म का हब बनेगा हर्षिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर तमाम विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुट गए हैं. जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पर्यटन गतिविधियों के साथ ही प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ेगा.
6 मार्च को मुखबा में पीएम मोदी ने की थी पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले के मुखबा में पूजा-अर्चना की थी. साथ ही वो हर्षिल भी गए, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ-साथ हर्षिल की खूबसूरती की तारीफ और पर्यटकों से उत्तराखंड आने और यहां की खूबसूरत वादियों में ठहरने की भी अपील की. प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे से एक ओर सरकार उत्साहित दिखी. वहीं, पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारी भी काफी खुश दिख रहे हैं. होटल व्यवसायी, टूर ट्रैवल एजेंसी वालों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी का ब्रांड वैल्यू दुनिया में सबसे ज्यादा है, वो जहां भी जाते हैं, वहां पर पर्यटकों की भीड़ लग जाती है.
पीएम के दौरे के बाद पर्यटन और तीर्थाटन में उछाल की उम्मीद
उत्तराखंड के आर्थिकी की बात करें तो पर्यटन और तीर्थाटन, रीढ़ की हड्डी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे के बाद पर्यटन और तीर्थाटन में जबरदस्त उछाल की उम्मीद की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले आदि कैलाश, जागेश्वर, बागेश्वर, केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना कर चुके हैं. पीएम के दौरे के बाद इन क्षेत्रों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. जिसको देखते हुए अब सरकार पीएम मोदी के हालही में हुए दौरे को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट गई है.
50 टूरिज्म डेस्टिनेशन को विकसित करने पर जोर
अगर आने वाले समय में इन पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है, तो उस तरह की व्यवस्थाएं वहां समय से मुकम्मल कराई जा सकें. आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 50 टूरिज्म डेस्टिनेशन को विकसित करने का प्रावधान किया गया है. इन टूरिज्म डेस्टिनेशन पर होटलों को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया जाएगा. जिससे पर्यटकों के लिए सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही साथ ही स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा
उत्तराखंड पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में साल 2018 में 3.68 करोड़ पर्यटक आए, जबकि 2023 में पर्यटकों की संख्या 5.96 करोड़ पहुंच गई. यानि 2018 की तुलना में 2023 में महज 5 सालों में 61.79 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, साल 2024 के आंकड़े की बात करें तो अगस्त महीने तक 3 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तराखंड आ चुके हैं. कोरोना काल के बाद पर्यटन में बड़ा उछाल देखा गया है.
89 फीसदी विदेशी पर्यटक आए देवभूमि
पर्यटन विभाग के अनुसार तीन सालों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी 89 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. उत्तराखंड राज्य के लिए पर्यटन महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि पर्यटन राज्य सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 4.4 फीसदी का योगदान देता है. साथ ही राज्य की लगभग 2 से 3 फीसदी आबादी को रोजगार भी देता है.
सड़क, रेल लाइन, हवाई मार्ग का विस्तार कर रही सरकार
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सड़क, रेल लाइन, हवाई मार्ग को सरकार विस्तार देने में लगी हुई है. इसी कड़ी में ऑलवेदर रोड और ट्रेन को पहाड़ों पर चढ़ाने का काम भी तेजी से चल रहा है, क्योंकि लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने कई स्टेट सड़क मार्ग पर भी भार बढ़ा दिया है. लिहाजा सरकार सड़क चौड़ीकरण और विस्तारीकरण पर जोर दे रही है.
उत्तरकाशी से गंगोत्री मार्ग होगा डबल लेन
उत्तराखंड में जिस जगह पर पीएम आते हैं, वहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए उत्तरकाशी से गंगोत्री मार्ग को डबल लेन किया जाना है. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में जल्द ही इस मार्ग को डबल लेन कर दिया जाएगा.
–पंकज कुमार पांडेय,पीडब्लूडी सचिव
हेली सेवाओं को विस्तार देने की कवायद शुरू
अभी वर्तमान समय में नौकुचिया ताल और बागेश्वर में हेली सेवा का संचालन किया जाना है. जिसका इंस्पेक्शन डीजीसीए की ओर से कर लिया गया है. ऐसे में इस महीने के अंत तक हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिए जाएगा. इसके अलावा, देहरादून से पंतनगर तक हेली सेवा संचालित करने के साथ ही चारधाम को भी हेली सेवा से जोड़ने की कवायद चल रही है. –सोनिका, सीईओ, यूकाडा
पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में हुए बहुत काम
उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन ही भविष्य में रीढ़ की हड्डी बनेगी. वर्तमान समय में काफी हद तक आर्थिकी का एक बड़ा जरिया बन गया है, क्योंकि पर्यटन और तीर्थाटन से ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है, क्योंकि गांव-गांव में तेजी से होम स्टे बन रहे हैं.
–एस एस नेगी, उपाध्यक्ष, राज्य पलायन आयोग
हर्षिल घाटी के प्रमोशन का पीएम ने उठाया बीड़ा
पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां-जहां भी कदम रखे हैं, वहां कि इकोनॉमी बढ़ी है. ऐसे में पीएम मोदी उत्तराखंड के हर्षिल घाटी आए, जिसका वो स्वागत करते है. हालांकि, अभी तक इस क्षेत्र के प्रमोशन की कमी थी, लेकिन हर्षिल घाटी के प्रमोशन का बीड़ा खुद पीएम मोदी ने उठाया है. जिसका आने वाले समय में अच्छा फायदा मिलेगा. साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा.
–मनु कोचर, उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन