Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • चारो धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रहा इज़ाफ़ा, अब तक करीब 24 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

चारो धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रहा इज़ाफ़ा, अब तक करीब 24 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

By on May 4, 2025 0 158 Views

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है. इस बार भी नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.   उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. अब तक करीब 24 लाख लोग उत्तराखंड आने के लिये रजिस्ट्रेशन करा चुके और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जो 50 हज़ार के पार पहुंच गया है। फिलहाल चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं। और लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

आपको बता दें की उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी इजाफा हो रहा है. इस बार भी नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. इस बार भी सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं, चारधाम यात्रा के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी पंजीकरण की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक कुल 57,284 श्रद्धालु ऑफलाइन माध्यम से यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. वहीं सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिये हैं कि यात्रा में किसी भी तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए।