Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • 5 अगस्त को उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने किया अवकाश घोषित

5 अगस्त को उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने किया अवकाश घोषित

By on August 5, 2025 0 94 Views

उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 5 अगस्त के लिए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सीएम धामी ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की अलर्ट के बाद दोनों जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिल्द प्रशासन ने 5 अगस्त यानी मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।