Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन करके जाने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हालात, PM ने सीएम को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन करके जाने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हालात, PM ने सीएम को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

By on August 6, 2025 0 18 Views

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के धराली मे बीते मंगलवार को आपदा से भारी तबाही मची है. खीर गंगा नदी में बहकर आये मलबे ने गंगोत्री यात्रा के मुख्य पड़ाव धराली गांव के बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. मात्र आधे मिनट के भीतर सैलाब ने वहां स्थित होटलों, होमस्टे और घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना ने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि समूचे देश को झझकोर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा व बचाव-राहत कार्यों की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है. वहीं प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.