Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • उत्तरकाशी में 3 IAS अफसर तैनात, धराली में जमा 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में मौसम बना अड़चन, हवाई मदद संभव नहीं

उत्तरकाशी में 3 IAS अफसर तैनात, धराली में जमा 25 फीट मलबा, रेस्क्यू में मौसम बना अड़चन, हवाई मदद संभव नहीं

By on August 7, 2025 0 61 Views

देहरादून: उत्तरकाशी के धराली जल सैलाब पर लगातार राज्य कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. जबकि, धराली में युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की मानें तो रेस्क्यू में कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं. वहीं, उत्तरकाशी में आई आपदा को देखते हुए अगले आदेश तक तीन आईएएस अधिकारियों को उत्तरकाशी जिले में तैनात किया है.

बता दें कि 5 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे के आस पास उत्तरकाशी के गंगोत्री मार्ग पर स्थित धराली में खीर गंगा से आए जलजले ने पूरे कस्बे को निगल लिया. जहां एक भरा पूरा कस्बा हुआ करता था, वहां अब मलबे का मैदान पसरा है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और भारतीय सेना के टीम रेस्क्यू कार्यों में जुट गई है. भारतीय सेना की आइबेक्स (IBEX) ब्रिगेड के तकरीबन 100 से ज्यादा जवान मौके पर पहुंच चुके हैं, जो राहत बचाव कार्यों में जुट गए हैं.

जहां था कस्बा, वहां अब 25 फीट तक मलबा: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि यह घटना दिन में 1:50 पर रिपोर्ट की गई और उसके बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार राहत बचाव कार्यों को लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुक्की टॉप पर भी बादल फटने की सूचना मिली है. इस तरह से दो से तीन जगह पर लगातार बादल फटने और अतिवृष्टि की वजह से यह घटना हुई है.

कमिश्नर पांडे ने बताया कि धराली कस्बे का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार तकरीबन 20 से 25 फीट मलबा कस्बे में भर गया है. स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन की टीम फौरी तौर पर मदद कर रही है तो वहीं वृहद स्तर पर रेस्क्यू के लिए राज्य आपदा कंट्रोल रूम से जो भी मदद की जरूरत है, उसके लिए कोऑर्डिनेटर किया जा रहा है.

घटनास्थल से पहले तीन जगह मार्ग बाधित: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि अभी फिलहाल राहत बचाव कार्यों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला में बाधित है. जिसे बीआरओ (BRO) की टीम खोलने में लगी हुई है. इसके अलावा अन्य दो से तीन जगहों पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है, जिसे खोलने की कार्रवाई जारी है.

भारतीय वायु सेवा से भी मदद के लिए संपर्क: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि आपदा प्रबंधन की ओर से भारतीय वायु सेवा से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है. उससे भारतीय वायुसेना की ओर से फिलहाल मदद संभव नहीं है. हालांकि, जैसे ही मौसम खुलता है, वैसे ही भारतीय वायु सेवा से मदद मिलने की संभावना है.

राज्य कंट्रोल रूम में गहमागहमी, छुट्टी पर सचिव: उत्तराखंड में आई इस भीषण आपदा के बाद राज्य सरकार का पूरा सरकारी अमला देहरादून के आईटी पार्क स्थित राज्य डिजास्टर कंट्रोल रूम में मौजूद है. क्योंकि, आपदा प्रबंधन सचिव आज छुट्टी पर थे तो उनकी जगह प्रमुख सचिव आरके सुधांशु उन्हें जिम्मेदारी संभाली है.

वहीं, इसके अलावा गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, डीजीपी दीपम सेठ, आईजी एसडीआरएफ, सचिव गृह शैलेश बगौली समेत सरकार का पूरा अमला मौजूद है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर हालातों की जानकारी ली है. उधर, तीन आईएएस अधिकारी अभिषेक रूहेला, मेहरबान सिंह बिष्ट और गौरव कुमार को उत्तरकाशी में तैनात किया गया है.