- Home
- उत्तराखण्ड
- 10 मार्च चुनाव नतीजों के तुरंत बाद बीजेपी आलाकमान प्रदेश संगठन में करेगा बदलाव ! दिल्ली मे धामी…

10 मार्च चुनाव नतीजों के तुरंत बाद बीजेपी आलाकमान प्रदेश संगठन में करेगा बदलाव ! दिल्ली मे धामी…
दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही बीजेपी ने प्रदेश संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि 10 मार्च चुनाव नतीजों के तुरंत बाद बीजेपी आलाकमान प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव कर सकता है. संगठन में बदलाव की खबरों के बीच अचानक बीजेपी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली तलब किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम धामी मंगलवार देर शाम खटीमा से अचानक दिल्ली दरबार में पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम धामी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम धामी पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस सबके बीच संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चाओं का दौर प्रदेश के सियासी गलियारों में होने लगा है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए अब कुछ दिन का समय बचा है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश संगठन में एक तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं. सीएम धामी को अचानक हाईकमान के बुलावे के बाद चर्चा तेज हो गई है.
पूर्व CM निशंक और BJP प्रदेश अध्यक्ष से हाईककमान कर चुका मुलाकात
चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भीतरघात के आरोप लगे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान इससे नाखुश है.इससे पहले बीजेपी हाईकमान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेताओं को दिल्ली तलब कर चुका है.
केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मतगणना से पहले पिछले सप्ताह भी दिल्ली तलब किया था. इस बारे में राजनीतिक जानकारों का मानना हैं कि पिछले दिनों जिस तरह से उत्तराखंड बीजेपी में भितरघात के आरोप लगे और इन आरोपों में सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम आया, तो साफ माना जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है.
भितरघात उत्तराखंड बीजेपी में जारी है घमासान
वहीं मतदान के बाद राज्य बीजेपी में घमासान जारी है और पार्टी के तीन विधायकों ने सार्वजनिक रूप से बीजेपी के राज्य नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. इसको लेकर पार्टी असहज है और विपक्षी दल उस पर निशाना साध रहे हैं. असल में लक्सर के बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने सीधे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर निशाना साधा और उन पर भितरघात करने का आरोप लगाया. गुप्ता ने कौशिक को गद्दार तक कह दिया. बीजेपी आलाकमान ने इस मामले को गंभीरता से लिया.