Breaking News

भगत को बधाई देने का सिलसिला जारी।

By on March 11, 2022 0 161 Views

कालाढूंगी।कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के कालाढूंगी विधानसभा सभा से लगातार तीसरी बार विजय होने पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहे सुबह से ही उनके निवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुरु हो गया था इस दौरान पहुचने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने उंनको बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य्मंत्री के रूप में चुने जाने की इच्छा जाहिर की।कार्यकर्ताओ का कहना था भगत जी को राजनीति में लम्बा अनुभव है केंद्र नेतृत्व को इस बार उत्तराखण्ड़ का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।वही इस सवाल पर भगत ने कहा हाई कमान जो फैसला लेगा व उंनको मान्य होगा वही उन्होंने कालाढूंगी विधानसभा की जनता का आभार जताते हुए।चुनाव के दौरान उंनको बदनाम करने की नीयत से की गई ओछी राजनीति की घोर निंदा की उन्होंने कहा ओछी राजनीति करने वालो को जनता ने खुद जबाब दे दिया उन्हें विजय बनाकर।इस दौरान जिला पंचायत अध्य्क्ष बेला तौलिया,लाखन निगलटिया,महमूद हसन बंजारा, धर्मान्ध रखोलिया,महेंद्र दिगारी,गोपाल बुडलाकोटि,सुच्चा सिंह,जसविंदर सिंह,विनोद बुडलाकोटि,कैलाश बुडलाकोटि,हाजी मेहबूब अली,कमल पांडे,भगवत सिंह कूमटिया,शाकिर हुसैन,आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।