Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कांग्रेस में गृह युद्ध: रणजीत रावत ने हरीश रावत पर लगाए टिकट बेचने के आरोप-हरदा का छलका दर्द-कहा होली पर कर दो मेरा दहन

कांग्रेस में गृह युद्ध: रणजीत रावत ने हरीश रावत पर लगाए टिकट बेचने के आरोप-हरदा का छलका दर्द-कहा होली पर कर दो मेरा दहन

By on March 15, 2022 0 187 Views

विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है, पार्टी की फजीहत के लिए हरीश रावत को निशाना बनाया जा रहा है। हार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने से दुखी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुझे पार्टी से निकाल दें और होली पर दहन कर दें।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में हार के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। हार के लिए पार्टी के तमाम दिग्गज नेता हरीश रावत को कसूरवार ठहरा रहे हैं, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत भी अपने पुराने बॉस पर बरसते हुए उनपर टिकट बेचने का आरोप मढ़ दिया है। रणजीत के टिकट बेचने वाले आरोप से आहत पूर्व सीएम हरीश रावत का सोशल मीडिया पर दर्द छलक रहा है। रावत ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कांग्रेस उन्हें निकाल दे। उन्होंने यह भी कहा कि होलिका दहन में हरीश रावत रूपी बुराई का भी कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌। हरदा के मुताबिक होली बुराईयों के शमन का एक उचित उत्सव है लिहाजा हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।

हरीश रावत ने कहा कि उनपर पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर हैं, क्योंकि आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है। जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है। जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है। और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति है।

आपको बता दें कि हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने हरीश पर चुनाव में बड़े पैमाने पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही नसीहत भी दी कि हरीश रावत को अब आराम करना चाहिए