Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • सेलरी थी कम, कर्मचारी ने दिखा दिया दम, बोरिया बिस्तर ऑफिस मे लाकर रहना शुरू कर दिया…पढ़िये पूरी खबर

सेलरी थी कम, कर्मचारी ने दिखा दिया दम, बोरिया बिस्तर ऑफिस मे लाकर रहना शुरू कर दिया…पढ़िये पूरी खबर

By on March 17, 2022 0 211 Views

न्यूज़ डेस्क: एक शख्स ने सैलरी कम होने का विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, जिसे देखकर कंपनी के अन्य कर्मचारी और बॉस भी हैरान रह गया। सैलरी कम होने का विरोध जताने वाला शख्स अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर ऑफिस में ही शिफ्ट हो गया। शख्स का कहना था कि उसकी सैलरी इतनी कम है कि वो किराये के घर में नहीं रह सकता, इसलिए ऑफिस में ही शिफ्ट होने का सोचा। शख्स अपनी डेस्क के नीचे स्लीपिंग बैग में ही सोने लगा।

क्या है पूरा मामला

यह मामला अमेरिका का है। TikTok पर सिमोन (Simon) नाम के शख्स ने एक वीडियो अपलोड करते हुए खुद इस घटना के बारे में बताया। वीडियो में सिमोन अपनी जरूरी चीजें और बिस्तर आदि लेकर ऑफिस क्यूबिकल में शिफ्ट होते हुए दिख रहा है। सिमोन ने कहा कि वह घर से अपना सारा सामान साथ लेकर यहां रहने आया है। सिमोन ने कहा कि ऑफिस में इतनी सैलरी नहीं मिलती कि घर का किराया दे सके। सिमोन ने बताया कि उसके ज्यादातर साथी वर्क फ्रॉम होम पर है और ऑफिस आधा खाली ही है। ऐसे में उसे ऑफिस में रहने के लिए पर्याप्त जगह मिल गई है।

सिमोन ने ऑफिस के अपने केबिन में कपड़े, बैग, स्लीपिंग बैग आदि लगाकर उसे पूरी तरह से घर में बदल दिया है। नहाने-धोने के लिए ऑफिस के बाथरूम का इस्तेमाल कर रहा है और ऑफिस के ही फ्रिज में अपने खाने-पीने का सामान रखा हुआ है। हालांकि ऑफिस ने उसे यहां से जाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही HR ने उसे ऑफिस में रहने के वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने को भी कहा है। सिमोन के इश वीडियो को अब तक करीब 12 मिलियन बार देखा जा चुका है।