Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • नगर पंचायत द्वारा किराए पर जी, एस, टी,के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लगाए जाने से नाराज व्यापारी, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत द्वारा किराए पर जी, एस, टी,के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लगाए जाने से नाराज व्यापारी, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By on June 22, 2023 0 274 Views

कालाढूंगी।नगर पंचायत द्वारा किराए पर जी, एस, टी,के नाम पर अतिरिक्त चार्ज लगाए जाने से नाराज व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर अतरिक्त चार्ज ना लिए जाने की मांग की।गुरुवार को कालाढूंगी के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को ज्ञापन देकर अवगत कराया की हम लोगों द्वारा लगभग 20-30 वर्षों से नगर पंचायत कालादूंगी द्वारा निर्मित दुकानों को सार्वजनिक नीलामी में लिया गया था। नीलामी के समय नगर पंचायत कालाढूगी द्वारा किरायेदार से किये गये अनुबन्ध पत्र के अनुसार प्रति पाँच वर्षों में 12.5 प्रतिशत की दर से किराया बढ़ाया जाना तय हुआ था, हम समस्त दुकानदार/ किरायेदार देते चले आ रहे है। उक्त दुकानों की मेन्टेन्स भी हम किरायेदार अपने स्वयं के खर्चे से वहन करते है। नगर पंचायत कालडूंगी द्वारा हम किरायेदारों को कोरोना काल में भी किराये पर किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गयी। कोरोना काल से लेकर अभी तक हम समस्त किरायेदार मंहगाई व व्यापार की मंदी का दंश झेल रह जिससे अधिकांश व्यापारियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। ऐसे में नगर पंचायत कालाढूंगी द्वारा छन दुकान किरायेदारों से माह अप्रैल 2023 से 18 प्रतिशत जी०एस०टी० लगाकर किराये की माँग की जा रही हैं, जो कि सरासर गलत है एवं न्यायसंगत नहीं है। उक्त बढ़े हुए किराये को हम मन दुकानदार/ किरायेदार देने में असमर्थ है। नगर पंचायत कालाढूंगी की दुकानों के किरायेदारों के अनुबन्ध में 18 प्रतिशत जी०एस०टी० का कोई प्रावधान / अनुबन्ध नहीं है। नगर पंचायत कालाढूंगी द्वारा इस प्रकार मनमाने ढंग मनमाने समय से दुकानदारों से वसूली अवैध है। नगर पंचायत कालाढूंगी को पूर्व की भौति -अपने स्तर से उक्त टैक्स को स्वयं जमा कराना चाहिए ताकि दुकानदार/ किरायेदारों में व्याप्त रु को समाप्त किया जा सके। इस दौरान दिवान सिंह बिष्ट,पुष्कर खनायत,नवीन भट्ट,श्याम सिंह रावत,गिरीश मेवाड़ी,संकर पांडे,नदीम अहमद,सरफराज अली,भास्कर चंद्र सहित दर्जनों दुकानदार मोजूद थे।