Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सामु० स्वा० केन्द्र कोटाबाग के सभागार में ब्लॉक टॉस्क फोर्स आयोजित की गयी।

सामु० स्वा० केन्द्र कोटाबाग के सभागार में ब्लॉक टॉस्क फोर्स आयोजित की गयी।

By on June 30, 2022 0 201 Views

कालाढूंगी। सामु० स्वा० केन्द्र कोटाबाग के सभागार में ब्लॉक टॉस्क फोर्स आयोजित की गयी। जिसमें अगामी 11 जुलाई से जो जे, ई,(जापानी इन्फ्लाइटिस वैक्सीन जो कि जनपद के समस्त मैदानी जिलों में से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगाई जानी है। इस सम्बन्ध में माइक्रोप्लानिंग व प्रचार- प्रसार किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अय्यक्षता डाक्टर, एशवरिया कांडपाल ने की।इस दौरान सभी विभागों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों व माइ‌क्रोप्लानिंग से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दी गयी । इस अवसर विश्वव स्वास्थ्य संगठन डब्लू, एच, ओ,के एस ० एम० ओ० डॉ० अन्नु खन्ना जी के द्वारा इस वेक्सिन से सम्बन्धित सभी जानकारियों दी गई।
इस अवसर पर एम० ओ० डॉ० भन्तु खन्ना, खण्ड विकास अधिकारी कोटाबाग, (बी०डी०ओ०) श्याम चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि पी० सी० काण्डयाल ० बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी०डी० पी०ओ) कोटाबाग एनम रौतेला व सामु स्वा० केन्द्र के ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीर पीएम०), डाक्टर सलीम अंसारी,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उपस्थित रहे। (जी०सी० पाण्डेय)आदि मौजूद थे।