Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • आप खुद भर सकते हैं अपनी गाड़ी का E-Challan जान लीजिए चालान भरने का ऑनलाइन तरीका…

आप खुद भर सकते हैं अपनी गाड़ी का E-Challan जान लीजिए चालान भरने का ऑनलाइन तरीका…

By on August 22, 2022 0 219 Views

न्यूज़ डेस्क : सड़क पर गाड़ी चलाते समय कभी आपने भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक के नियमों (traffic rules) को तोड़ा होगा। नियमों को तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान (Challan) काटा जाता है। तकनीक के इस दौर में स्पीड कैमरा (speed camera) और फोटो खींचकर भी चालान किया जाता है, इसे आप ऑनलाइन चालान (online challan) के रुप में समझ सकते हैं। कई बार ऑनलाइन चालान कट जाता है लेकिन आपको पता ही नहीं होता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज हम आपको ई-चालान चेक करना और आनलॉइन चालान भरने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

ई-चालान देखने का तरीका (Check traffic Challan Status)

सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं।

Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) में से किसी एक की जानकारी भरनी होगी।

संबंधित जानकारियों को भरने के बाद Get details पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको चालान का स्टेटस दिख जाएगा। अगर आपके गाड़ी का चालान नहीं हुआ है तो Challan Not Found लिखा आएगा।

चालान ऑनलाइन कैसे भरें (Pay Traffic E-challan Online)

ऑनलाइन चालान भरने के लिए भी सरकारी वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं।

यहां आपको चालान से संबंधित मांगी गई जानकारियों को भरना होगा।

इसके बाद आपको अपने चालान की डिटेल्स देखने को मिलेगी।

डिटेल्स के साथ ही ऑनलाइन चालान भरने का ऑप्शन दिखाई देगा।

इसके बाद चालान के भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें और कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह से आपका ऑनलाइन चालान भर जाएगा।