
मुश्किल में बाबा रामदेव ! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पढ़िये पूरा मामला
नई दिल्ली : एलोपैथिक दवाइयों और वैक्सीनेशन के खिलाफ बाबा रामदेव की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बाबा रामदेव के अलावा केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है.
बाबा रामदेव को क्या हुआ: CJI
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने आईएमए की याचिका सुनवाई के दौरान कहा, ‘बाबा रामदेव को क्या हुआ है. योग को लोकप्रिय बनाने के लिए हम उनकी इज्जत करते हैं, लेकिन उन्हें इलाज के दूसरे तरीको पर यूं सवाल नहीं उठाना चाहिए. उन्हें दूसरी चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाने से परहेज करना चाहिए.
ऐलोपैथी का दुष्प्रचार कर रहे हैं बाबा रामदेव: IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि बाबा रामदेव लगातार ऐलोपैथिक दवाइयों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.