- Home
- उत्तराखण्ड
- कालाढूंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलपड़ाव में मरीजों को हो रही थी जांच कराने में समस्या।सामाजिक कार्य करती मीना बिष्ट ने उच्च अधिकारी से शिकायत कर कराया समस्या का निराकरण

कालाढूंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलपड़ाव में मरीजों को हो रही थी जांच कराने में समस्या।सामाजिक कार्य करती मीना बिष्ट ने उच्च अधिकारी से शिकायत कर कराया समस्या का निराकरण
कोटाबाग। बैलपड़ाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की मुफ्त होने वाली जांच में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, सरकार द्वारा हॉस्पिटल में सभी जांचें निशुल्क करने की सेवा दी गई है, जिसके चलते यह पूरी जिम्मेदारी चंदन डायग्नोस्टिक की टीम कर रही है, लेकिन बैलपढ़ाओ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन मरीजों की जांच कराने में दिक्कत हो रही थी, मरीजों का कहना था कि हमें मोबाइल से हॉटस्पॉट देकर जांच करानी पड़ रही थी , उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्शन बाय सरफराज हमेशा नेट ना चलने की बात कहकर मरीजों को जांच के लिए मना कर देते थे, महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए ग्राम गेबुआ की सामाजिक कार्यकर्ती मीना बिष्ट ने ये समस्या के लिए सीनियर अधिकारी श्रवण सिंह से इसकी शिकायत की, जिसका संज्ञान लेते हुए श्रवण सिंह बैलपड़ाव हॉस्पिटल पहुंचे, और उन्होंने मीना बिष्ट से सम्पर्क कर समस्या जान उसका निराकरण कराया, समस्या का समाधान होने के बाद मीना बिष्ट ने श्रवण सिंह का धन्यवाद किया।