Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मृत मालिक के अंतिम संस्कार में पहुंचा बछड़ा, पहले शव को चूमा फिर दहाड़ मारकर किया मालिक को याद, देखें वायरल VIDEO

मृत मालिक के अंतिम संस्कार में पहुंचा बछड़ा, पहले शव को चूमा फिर दहाड़ मारकर किया मालिक को याद, देखें वायरल VIDEO

By on September 13, 2022 0 173 Views

रांची:झारखंड के हजारीबाग में एक बछड़े को उसके मालिक के प्रति प्रेम देखा गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जहां मालिक की मृत्यु होने के बाद बछड़ा श्मशान घाट पहुंच जाता है और मालिक के अंतिम संस्कार में शामिल होता है। बताया जा रहा है कि उसके मृत मालिक ने बछड़े को तीन महीने पहले ही बेच दिया था। लेकिन बछड़े को अपने पुराने मालिक से इतना प्रेम था कि वह उसके मरने के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चला आया है।

 

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि मृत मेवालाल ठाकुर द्वारा तीन महीने पहले बेचा गया बछड़ा उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो रहा है। दरअसल, जब बछड़े के मालिक की मौत हो गई तो उसके जानने वाले उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इस दौरान वहां बछड़ा भी पहुंच जाता है और मालिक से मिलना चाहता है। बछड़े को शव के पास देख लोग उसे भगाने लगते है, लेकिन कई बार लोगों द्वारा भगाने पर वह बछड़ा भागता नहीं है और वह बार-बार वहां आ जाता है। ऐसे में लोगों ने नहला-दोहला कर उसके पुराने मालिक के लाश के पास उसे आने दिया।

मालिक का बछड़े ने किया अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि जब बछड़ा अपने मालिक के शव के पास गया तो वह मृत मालिक के शव और माथे को चूने लगा। यही नहीं बछड़े ने मालिक के शव को अन्य लोगों के साथ परिक्रमा भी की। खबर यह भी है कि जब तक पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हो गया, वह वहीं बैठा रहा। जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद लोगों ने बछड़े को मृतक मेवालाल का पुत्र बताकर उसे उसका दाह संस्कार करने में शामिल करवाया।