
विश्व हिंदू परिषद ने की देशभर में मदरसों के सर्वे की मांग,पढ़िये इमाम काउंसिल की प्रतिक्रिया
नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में मदरसों के सर्वे की मांग की है। विहिप ने उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों की जांच की तैयारी की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकारों को अपने क्षेत्र में सर्वे कराने का पूरा अधिकार है। विहिप ने कहा कि जो लोग मदरसों की जांच के खिलाप लोगों को भड़काते हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।
विहिप ने सर्वे के विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि देश के सभी मदरसों की हो जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ गलत कार्यों पर रोक लगाने की आवश्यकता है। विहिप प्रवक्ता ने मदरसों की जांच के विरुद्ध लोगों को भड़काने वाले मौलानाओं पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकारों को अपने क्षेत्र में सर्वे का अधिकार है। विहिप प्रवक्ता ने सरकारी अधिकारियों पर हमले के लिए उकसाने वालों को देश विरोधी बताया।
इमाम काउंसिल ने दी विवादास्पद प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ, इमाम काउंसिल के अध्यक्ष साजिद रसीदी समेत दूसरे पक्ष के अन्य लोगों ने मदरसों के सर्वे का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सर्वे करने वालों का जूते चप्पल से स्वागत होना चाहिए।
यूपी के तर्ज पर उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करा रही है। यूपी के तर्ज पर अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी प्रदेश में संचालित मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है। मदरसों के सर्वे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। राज्य सरकारों का कहना है कि मदरसों में बुनियादी सुविधाओं की जानकारी के लिए सर्वेक्षण जरूरी है। उत्तर प्रदेश में 12 बिंदुओं के हिसाब से सर्वे का काम शुरू भी हो चुका है।