
कबड्डी के खिलाड़ियों को टॉयलेट में परोसा गया खाना, खूब वायरल हो रहा है VIDEO, DM के आदेश पर जांच शुरू 1 सस्पेंड
सहारनपुर : यह खबर देश में खेल के प्रति जिम्मेदारों की संवेदनशीलता और उनकी दावा की जाने वाली कुशल कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रही है. खिलाड़ियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. यह कोई नई बात नहीं है. बस, वे अपनी इच्छाशक्ति से मंजिल हासिल कर लेते हैं. मगर अधिकारियों की लचर कार्यशैली उनका मन तोड़ने पर आमादा रहती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें खिलाड़ी खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि खिलाड़ियों को यह खाना टॉयलेट में परोस दिया गया. ऐसे में जाहिर है कि सवाल को पूछा ही जाएगा. मामला अब तूल पकड़ चुका है.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आई थीं 17 टीम
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को टॉयलेट के अंदर बना खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वीडियो वायरल होने के बाद सभी तरह-तरह के टालू बयान देने लगे. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो जिलाधिकारी ने भी इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, राज्यस्तर की यह कबड्डी प्रतियोगिता 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक चली. इसमें 17 टीमों ने हिस्सा लिया. यानी करीब 200 से अधिक लोगों की टीम आई हुई थी. इन लोगों का खाना टॉयलेट में बनवाया गया. खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना बनाकर खिलाया गया और कच्चे चावल परोसे गए.