Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विश्व फार्मेसी डे पर “प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन”ने दहेज पीड़िता प्रीति जगूड़ी को सौंपी ₹8500 की धनराशि

विश्व फार्मेसी डे पर “प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन”ने दहेज पीड़िता प्रीति जगूड़ी को सौंपी ₹8500 की धनराशि

By on September 26, 2022 0 126 Views

देहरादून: आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को विश्व फार्मेसी डे के उपलक्ष में एक बेरोजगार फार्मासिस्ट द्वारा मीटिंग रखी गई जिसमें कि “प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन”द्वारा दहेज पीड़िता प्रीति जगूड़ी निवासी विकास नगर जो कि कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून में बर्न वार्ड में भर्ती है व जिसको उसकी ससुराल वालों ने गर्म चिमटे व तवे से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर रखा है. को कोरोनेशन हॉस्पिटल में जाकर एक छोटी सी धनराशि ₹8500 प्रदान की गई जिसमें की एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश जोशी, सचिव जयप्रकाश गैरोला, कोषाध्यक्ष राजीव खत्री, विनायका डिमरी,ऋचा जगूड़ी,सोनल सेमल्टी,इंदु डंगवाल,विवेक भट्ट,संजीव बलूनी, अनुज पुंडीर,प्रवीन जोशी, राकेश बधानी व अन्य सभी फार्मासिस्ट मौजूद थे!