Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • डिग्री कॉलेज में नए विद्यार्थियों का परिचय कार्यक्रम।

डिग्री कॉलेज में नए विद्यार्थियों का परिचय कार्यक्रम।

By on September 30, 2022 0 122 Views

कालाढूंगी। कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र के विद्यार्थियों के परिचय हेतु आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा, हरीश चंद्र जोशी ने इस अवसर पर सभी स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परिचय कोटाबाग में संचालित 9 विषयों के प्राध्यापकों ने बारी-बारी से अपने विषय के बारे में एवं रोजगारपरक विषय की संभावनाओं के बारे में सविस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा, दिनेश व्यास के द्वारा समाजशास्त्र विषय में रोजगार की संभावनाएं एवं समाजशास्त्र विषय में कैसे छात्र-छात्राएं स्नातक के बाद अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डा, हरीश चंद्र जोशी ने अर्थशास्त्र विषय में कैरियर और संभावनाओं विषय को लेकर व्याख्यान दिया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि महाविद्यालय में क्रीड़ा संबंधी कोई भी गतिविधि के संबंध में यदि विद्यार्थियों को जानकारी चाहिए तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा, सत्य नंदन भगत के द्वारा राजनीति विज्ञान में कैरियर एवं संभावना विषय पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने लोकल फॉर ग्लोबल विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कहा कि महात्मा गांधी जिस तरह स्वदेशी को अपनाते थे उसी प्रकार हम सब को भी स्वदेशी को अपनाना चाहिए। हिंदी की प्राध्यापिका डा, भावना जोशी ने हिंदी में रोजगार की संभावनाएं व हिंदी को कैसे आत्मसात करें हिंदी के इतिहास को लेकर सारगर्भित व्याख्यान दिया। डा, आलोक पांडे ने इतिहास विषय में रोजगार की संभावनाएं, डा पारितोष ने भूगोल विषय में रोजगार की संभावनाएं, डा, बिंदिया राही सिंह ने अंग्रेजी में रोजगार की संभावनाएं पर विशेष प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने आशीर्वचन एवं अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में तमाम गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती रहती हैं, विद्यार्थियों को चाहिए कि वह निरंतर कक्षाओं में आए। महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास करने को तत्पर है। संस्कृत के प्राध्यापक डा, विनोद कुमार उनियाल ने संस्कृत विषय में रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय को लेकर जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न पूछे। जिनका स्फल्तापूर्वक उत्तर दिया गया।