Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • साइकिल रैली के माध्यम से जल श्रोत बचाने का संदेश। राइंका कोटाबाग के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली।

साइकिल रैली के माध्यम से जल श्रोत बचाने का संदेश। राइंका कोटाबाग के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली।

By on December 8, 2022 0 167 Views

कालाढूंगी। राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग की एनसीसी इकाई कैडेट्स ने साइकिल रैली निकालकर स्वच्छता बनाए रखने एवं जल श्रोतों को बचाए रखने का संदेश दिया। यह रैली एनसीसी प्रभारी कैप्टन डा, भवतोष भट्ट के नेतृत्व में कोटाबाग से देचौरी रेंज पवलगढ़ तक निकाली गई, जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल ने किया।
देचौरी रेंज पवलगढ़ पहुंचने पर वन कर्मियों ने भी इस मुहिम में प्रतिभाग किया। कैप्टन डा, भवतोष भट्ट ने बताया यह रैली पुनीत सागर अभियान के तहत निकाली गई। जिसके माध्यम से सभी कैडेट्स ने सभी को प्राकृतिक जल श्रोतों की स्वच्छता पर ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ललित जोशी ने कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुआ, इस प्रयास की सराहना की।