
देते थे वारदात को अंजाम करके इस्तेमाल लग्ज़री कार, पुलिस ने सोने चांदी के साथ किये 5 डकैत गिरफ्तार : Video
शाहजहांपुर :हाईटेक हुए इस दौर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले डकैतों ने अपनी वारदात करने के स्टाइल को अपडेट करते हुए लग्ज़री कार से शिकार को लिफ्ट देकर लूट की वारदातों को अंजाम देने शुरू कर दिया है
शाहजहांपुर पुलिस ने पडोसी जनपद जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले पांच डकैतों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी कार, सोने और चांदी के जेवरात सहित भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद किए
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया मीडिया को जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने पडोसी जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले पांच डकैतों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। डकैतों का यह गैंग लग्जरी कार से सफर किया करता था और रास्ते में बस के इंतजार में खड़े भोले भाले यात्रियों को लिफ्ट देकर अपनी कार में पहले बैठा था और फिर उन्हें लूटकर सुनसान रास्ते में उतार देता था। पुलिस गिरफ्त में आए इन डकैतों के पास से लूटे हुए सोने और चांदी के गहने सहित भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद हुए हैं।
सेहरामऊ थाना दक्षिणी क्षेत्र में कुछ दिन पहले बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े एक परिवार को लुटेरों ने अपनी कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा कर उन्हें लूट लिया था। पुलिस ने फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले 5 शातिर डकैतों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा डकैतों का यह गैंग काफी दिनों से आसपास के दर्जनों जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि सेहरामऊ पुलिस और डकैतों के बीच एक मुठभेड़ तब हुई जब वह बंद पेट्रोल पंप पर खड़े होकर डकैती की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि इन लुटेरों ने शाहजहांपुर में ही चार और की गई लूट की घटनाओं को कबूला है। पुलिस को बदमाशों के पास से दो लग्जरी कार, सोने और चांदी के जेवरात सहित भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए सभी लुटेरे फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं।