Breaking News
  • Home
  • नार्मल
  • 3 घंटे तक पैर से लिपटा रहा सांप, Viral Video देखकर रूह जाएगी काँप ! भगवान शंकर का जाप करती रही महिला…

3 घंटे तक पैर से लिपटा रहा सांप, Viral Video देखकर रूह जाएगी काँप ! भगवान शंकर का जाप करती रही महिला…

By on August 29, 2023 0 521 Views

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में सावन (Sawan) महीने के अंतिम सोमवार को हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है. सोलह सोमवार का व्रत रखने वाली महिला के पैर में 3 घंटे तक सांप लिपटा रहा और महिला हाथ जोड़कर भगवान शंकर का स्मरण करती रही. इस दौरान सांप ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बना है. सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सपेरे को बुलाकर महिला की जान बचाई गई. सावन महीने की आखिरी सोमवार को यह दृश्य देख लोग हैरत में है कि कैसे एक महिला भगवान शंकर का स्मरण करते हुए जहरीले सांप से भी बच गई.

मामला संगम तहसील क्षेत्र में आने वाले डहर्रा गांव का है. बताया जाता है कि हमीरपुर जिले के देवीगंज गांव में रहने वाली मिथिलेश यादव रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके डहर्रा गांव आई हुई है. मिथिलेश सालों से सावन महीने के सभी सोमवार का व्रत रखती चली आ रही है और वर्तमान में भी वह भगवान शंकर के प्रति आस्था रखते हुए 16 सोमवार की व्रत रखती है. शायद यही 16 सोमवार का व्रत उसकी जिंदगी के लिए वरदान बना है. बीती रात सोमवार के व्रत का प्रण लेकर मिथिलेश सो गई और सुबह 5:00 बजे जब उठी तो देखा उसके पैर पर काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ है.

महिला ने क्या बताया?

महिला अपने पैर पर काला सांप लिपटा देख डर गई. ऐसे में महिला ने सांप के सामने हाथ जोड़कर भगवान शंकर का स्मरण करना शुरू कर दिया. तीन घंटे तक सांप महिला के पैर में लिपटा रहा मगर बड़े ही ताज्जुब की बात है कि सांप ने महिला कोई नुकसान नही पहुंचाया. सूचना पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसने सांप को भगाने की कोशिश की. वहीं कामयाब न होने पर गांव के सपेरे को बुलाया गया जिसने सांप को हटाया तब कहीं जाकर महिला की जान में जान आई. मिथलेश यादव का कहना है कि वो सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखती है, जिसमे उसकी बड़ी आस्था है. सांप के फन फैलाए रूप को देख वो डर गई लेकिन उसे अपनी आस्था पर विश्वास था और सांप ने उसे नहीं काटा.