Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

By on September 20, 2022 0 128 Views

कालाढूंगी। छड़ायल, सूर्यविहार स्थित इकपर्णिका लाइब्रेरी में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत १२५ लोगों ने परीक्षण करवाते हुए 96 यूनिट रक्त सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की डॉ नीरजा के नेतृत्व में टीम के द्वारा निकालकर रक्त कोष में जमा किया गया रक्तदान शिविर के आयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा की राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान के तत्वाधान में इकपर्णिका लाइब्रेरी परिवार द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवा का संकल्प लेकर समाज में उन लोगों का जिनके रमा की कमी के कारण प्राण संकट में है उनके जीवन को बचाने हेतु आगे भी जीवन में रक्तदान करते रहने का संकल्प लिया कार्यक्रम में दिल्ली से सुरेंद्र सिंह एवं अमेरिका से श्री अजय एवं चंदन ख्वीरा जी ने रक्तदान करने वाले नौजवानों के मनोवल को बढ़ाया उमा कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि प्रातः 9 बजे से युवाओं की रक्तदान करने हेतु भीड़ उमड़ गई थी तथा कार्यक्रम में कोस्तुव जोशी प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज विदरामपुर चकलुआ जिन्हें विगत 5 सितंबर को भारत देश के महामहिम राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति परिवार से सम्मानित किया था उनको अजय जैन द्वारा एवं ऋषभ मेहरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त को श्री मनोज पाठक ने सम्मानित कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम में महिला समूह ने गाय के गोबर से निर्मित अपन युक्त दिए एवं प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जूट बैग भी सम्मानित जनों को भेंट कर प्रतिभा हित करने का कार्य हुआ कार्यक्रम में अजय जैन चंदन बिष्ट, गणेश तिवारी, बालम सिंह, हेम कांडपाल, प्रकाश, रवि पंत, रमेश जोशी बालम सिंह देवपा, हर्ष जलाल, गौरव मेहरा आदि सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।