Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • 50 साल की महिला पड़ोसी संग फरार, पति बोला- साहब, बहुत प्यार करता हूं, उसे ढूंढ लाओ

50 साल की महिला पड़ोसी संग फरार, पति बोला- साहब, बहुत प्यार करता हूं, उसे ढूंढ लाओ

By on December 2, 2023 0 602 Views

बांदा: यूपी के बांदा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी बेटी की ससुराल गया था. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर उसकी 50 साल की पत्नी पड़ोसी के साथ चली गई. महिला को जाते देख पड़ोसियों ने उसके पति को कॉल कर पूरी बात बताई. आनन-फानन वो घर लौटा और पत्नी की काफी खोजबीन की. मगर, उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचा और अपना दर्द बयां किया.

मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि वो अपनी बेटी की ससुराल गया था. घर में पत्नी थी, जो कि मौका पाकर कहीं चली गई है. उसने गांव के दो लोगों पर पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि वो कानपुर से फतेहपुर तक पत्नी को खोजने गया. मगर, वो नहीं मिली.

साहब मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं

उसका कहना है कि थाने में सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए आज बड़े साहब (SP) से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित ने एसपी से कहा, “साहब मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं. उसको गांव के लोग ले गए हैं. मेरी कोई सुनने वाला नहीं है. मेरी पत्नी की खोजबीन करवा दीजिए. इस पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने थाना प्रभारी मटौंध को फोन कर एक्शन लेने का निर्देश दिया है.

महिला की खोजबीन की जा रही है- थाना प्रभारी

मामले में थाना प्रभारी मटौंध रामदिनेश तिवारी ने बताया कि इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गई है. महिला की उम्र 50 साल के करीब है. उसके बड़े-बड़े बच्चे हैं. पीड़ित की शिकायत पर सर्विलांस की मदद से महिला की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही बरामद कर लिया जाए