- Home
- उत्तराखण्ड
- हल्द्वानी हिंसा : 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA, CM ने जाना घायलों का हाल, सुनिए पुलिस क्या बोली : Video
हल्द्वानी हिंसा : 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA, CM ने जाना घायलों का हाल, सुनिए पुलिस क्या बोली : Video
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार 8 फरवरी को भड़की हिंसा की आग में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिनका सुशील तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हालांकि इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने पांच हजार अज्ञात और 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इसी के साथ डीजीपी अभिवन कुमार ने भी स्पष्ट किया है कि सख्त से खख्त कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए (national security law) लगाया जाएगा.
LIVE: बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों, अधिकारियों व जनता से उनका कुशलक्षेम जानते हुए
https://t.co/dFGTAGII8e— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2024
सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी
शुक्रवार शाम को हल्द्वानी पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घायलों का हाल जाना और अधिकारियों के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हल्द्वानी के ताजा हालात की जानकारी ली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार की हल्द्वानी पहुंचे थे.
वहीं, डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता शहर के हालात सामान्य करने की है, उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा. इसके बाद पुलिस का काम हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वाले उपद्रवियों, पुलिस पर पथराव करने वाले, शहर में पेट्रोल बम फेंककर आगजनी करने वाले और फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हिंत करना है.
उपद्रवियों पर लगेगा NSA: डीजीपी अभिनव कुमार ने साफ किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से खख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकी भविष्य में वो इस तरह की हरकत न कर सके. आरोपियों के खिलाफ एनएसए (national security law) भी लगाया जाएगा.
#WATCH | Haldwani violence | Prahalad Narayan Meena, SSP, Nainital says, ” In Haldwani, the situation is under our control, along with our local forces, CAPF is also being deployed. We have registered FIR, we are checking the CCTV footage, and evidence is being collected…total… pic.twitter.com/o0Rn6uSAMc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 9, 2024
शासन की पहली कोशिश शांति व्यवस्था बहाल करना
वहीं, हल्द्वानी के ताजा हालात पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. सरकार की सबसे पहली कोशिश शांति व्यवस्था बहाल करना है. जल्द से जल्द हल्द्वानी में स्थिति सामान्य की जाएगी. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए.
क्यों जल उठा था हल्द्वानी
बता दें कि गुरुवार को प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में ‘मलिक का बगीचा’ इलाके में अवैध मदरसा और धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची थी. जैसे ही संयुक्त टीम ने अवैध इमारत को तोड़ना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम हल्द्वानी की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया.
उपद्रवियों ने थाने को जलाने का किया था प्रयास
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद वहां हालात बिगड़ते चले गए. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को घेरकर वहां भी आग लगाने का भी प्रयास किया. उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़े वाहनों में आग भी लगा दी थी.
शहर में कर्फ्यू अभी भी लागू
इसके अलावा भी उपद्रवियों ने इलाके में कई और जगहों पर आगजनी की, जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इसके बाद गुरुवार शाम को ही प्रशासन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिए थे.