- Home
- उत्तराखण्ड
- उठपड़ाव खताड़ी नजूल भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण करने की शिकायत पर एस डी एम ने दिए जांच के आदेश।

उठपड़ाव खताड़ी नजूल भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण करने की शिकायत पर एस डी एम ने दिए जांच के आदेश।
रामनगर। मोहल्ला उठपड़ाव खताड़ी एवं मोहल्ला खताड़ी नगरपालिका रामनगर सीमा अंतर्गत नजूल भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण करने की शिकायत के संबंध में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा टीम गठित कर अतिक्रमण को चिन्हित किए जाने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान निरीक्षण में पाया गया की उपरोक्त क्षेत्र में लोगों द्वारा पक्के आवासीय भवन बनाये है। मौके में कोई नव निर्माण होते नहीं पाया गया है। नगरपालिका रामनगर से नजूल रजिस्टर व अन्य अभिलेखीय दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के उपरांत ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी व विस्तृत जाँच आख्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अवशेष प्लॉट में अतिक्रमण ना हो, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रामनगर को ताड़बाढ़ कर कब्जा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान निरीक्षण में तहसीलदार रामनगर कुलदीप पांडे , अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक सदर राहुल आर्या , संजय मनराल कर एवं राजस्व निरीक्षक, लल्ला मियां कर एवं राजस्व निरीक्षक,आदि उपस्थित रहे।