
गुलशन-ए-इस्लाम कमेटी नंदा लाइन रामनगर की जानिब से गर्मी से निज़ात दिलाने को राहगीरों और नमाज़ियों को पिलाया शर्बत
रामनगर जामा मस्जिद गेट पर नमाजियों और राहगीरों के लिय शर्बत का इंतेज़ाम किया गया। भीषण गर्मी के चलते रामनगर में विभिन्न लोगों द्वारा शर्बत की सेवा प्रदान की जा रही है जिसमें सड़क चलने वाले राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वहीं गुलशन-ए-इस्लाम कमेटी की जानिब से ठंडा शर्बत का वितरण रामनगर जामा मस्जिद गेट पर किया गया।
मिनजानिब गुलशन ए कमेटी नंदा लाइन रामनगर नैनीताल।
कमेटी के इस काम को देखते हुए जामा मस्जिद प्रशासक शकील खान ने कमेटी के सभी लोगों की तारीफ करते हुए मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान आरिश सिद्दीकी , नाजिम अहमद, तहसीन रज़ा,बाक़र रज़ा,शान अहमद,जुनेद,मो आमिर,अदनान अली, मौ सलमान, अमन अली, अमीर हम्ज़ा ,शामिक रफ़ी , हिलाल रज़ा, मो नजाकत, साहिब रफ़ी,मो सारिक,रज़ा, हसन, बिलाल सैफी, राजा, सोनू अली, अल्तमश, मो आशु, मोनिश, शारिक अज़ीम, मुन्ना भाई, शानू,शाबाब अली, फैज़ल,गुलाम गोश,आदि लोग मौजूद रहे।