Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • जम्मू कश्मीर: सोनमर्ग में मजदूरों को आतंकवादियों ने गोलियों से भूना, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर: सोनमर्ग में मजदूरों को आतंकवादियों ने गोलियों से भूना, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत

By on October 21, 2024 0 201 Views

जम्मू कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में बड़ा आंतकी हमला हुआ है। अब तक इस हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई है जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। एक गैर कश्मीरी मजदूर भी मरने वालों में शामिल है। जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने जिले में गुंड इलाके में सुरं के निर्माण में काम कर रही एक निजी कंपनी के शिविर में मजदूरों पर गोलीबारी की। आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकियों के बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बेहद दुखद खबर है। मजदूर इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आंतकी हमले में 2 की मौत हो गई है और 2-3 अन्य घायल हैं। सीएम ने कहा मैं निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।