Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मनोज रावत के समर्थन में रोड शो, कांग्रेसी बोले- अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को बचा रही सरकार

मनोज रावत के समर्थन में रोड शो, कांग्रेसी बोले- अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को बचा रही सरकार

By on October 29, 2024 0 391 Views

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. आज सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन करवाया. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नामांकन के बाद अगस्त्यमुनि के विजयनगर से रामलीला मैदान तक रोड शो के बाद जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के दिग्गजों ने बीजेपी पर कई मुद्दों पर घेरा.

अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को बचा रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को बचा रही है. कांग्रेस सरकार ने साल 2013 की केदार आपदा में आकलन के आधार पर प्रभावितों को मुआवजा दिया. ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं हुआ. कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित ‘इंदिरा अम्मा भोजनालय’ और ‘मेरे बुजुर्ग मेरा तीर्थ’ योजना भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दी.

शैलारानी रावत की बेटी को टिकट न देकर भावनाओं का किया अनादर

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ क्षेत्र के लिए लंबा संघर्ष किया है, लेकिन बीजेपी ने उनकी बेटी को टिकट न देकर उनकी भावनाओं का अनादर किया है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और ये बात बीजेपी को चुनाव के परिणाम बताएगी.

मंगलौर और बदरीनाथ के बाद अब केदारनाथ की बारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मंगलौर और बदरीनाथ के बाद अब केदारनाथ की बारी है. बीजेपी लगातार जन समर्थन खो रही है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण आज जनता त्रस्त है. केदारनाथ घाटी के युवाओं की नौकरियों पर डाका डालने के बाद अब सरकार यहां के आम जनों का रोजगार भी छीनने पर लगी हुई है.

गढ़वाल और कुमाऊं का खेल खेल रही सरकार

पूर्व विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने कहा कि यह सरकार धोखेबाज सरकार है. जो भी लोग सरकार के खिलाफ अपनी बात रखते हैं, उनके मुंह बंद करने के लिए शाम-धाम दंड-भेद अपना रही है. वहीं, पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि ये सरकार गढ़वाल और कुमाऊं का खेल खेल रही है. केदारनाथ यात्रा को प्रभावित करते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा को कुमाऊं डाइवर्ट किया है. इसका जवाब केदारनाथ की जनता इन चुनाव में देगी.