Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उपनेता प्रातिपक्ष के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने BJP पर केदारनाथ में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया, CEO को लिखा पत्र

उपनेता प्रातिपक्ष के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने BJP पर केदारनाथ में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया, CEO को लिखा पत्र

By on November 14, 2024 0 315 Views

देहरादून: 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) को शिकायती पत्र लिखते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री की ओर से अपने चुनावी दौरे में अधिकारियों पर दबाव डालते हुए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. माहरा ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत बताया है.

बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर जहां एक तरफ स्थानीय लोगों की गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी सरकारी अधिकारी की तरफ से भाजपा नेताओं और हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली रजिस्ट्रेशन के वाहनों की तलाशी नहीं ली जा रही है. इन वाहनों में भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं और बाहर से आए हुए नेताओं की ओर से वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में बाहरी राज्यों के वाहनों पर रोक की मांग

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव में लगी सरकारी मशीनरी और पुलिस प्रशासन, सरकार के दबाव में इन लोगों के वाहनों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए इसकी जांच की जाए और आदर्श चुनाव आचरण संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए. कांग्रेस पार्टी ने यह भी मांग उठाई है कि वोटिंग की तारीख तक बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए.