Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शाहजहांपुर: बेटी ने कर ली लव मैरिज… घरवालों ने रचा ऐसा षड्यंत्र, गिरफ्तार हुईं मां समेत पांच महिलाएं तो सामने आई करतूत!

शाहजहांपुर: बेटी ने कर ली लव मैरिज… घरवालों ने रचा ऐसा षड्यंत्र, गिरफ्तार हुईं मां समेत पांच महिलाएं तो सामने आई करतूत!

By on December 17, 2024 0 102 Views

शाहजहांपुर: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बदला लेने के लिए युवक की बहन का ही अपहरण कर लिया। उन लोगों ने घर पर हमला करके मां, भाई व वकील को जमकर पीटा। उसके बाद युवती को घर से खींचकर ले गए। इस घटना से पुलिस में खलबली मच गई।

एएसपी सिटी संजय कुमार के नेतृत्व में जुटी पांच टीमों ने आठ घंटे बाद युवती को गन्ने के खेत से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जून 2024 में गोलू ने रोली से की थी शादी

निगाेही के भुंडी गांव निवासी जयदेवी ने बताया कि उनके बेटे दीपक उर्फ गोलू ने जून 2024 में शहर के अजीजगंज निवासी रोली से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था, जिससे रोली के पिता ब्रजेश, उसकी पत्नी रानी, श्रीकृष्ण, उसके बेटे कमलेश, कल्लू, रामसागर, रवि व बलराम रंजिश मानने लगे थे। यह लोग इसके बाद से बदला लेने की फिराक में लगे हुए थे।

घरवालों ने गांव छोड़ दिया था

जयदेवी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने गांव में रहना छोड़ दिया। दीपक, रोली, बेटी शिवानी व बेटे रवि के साथ बरेली के फरीदपुर में किराये के मकान में रहने लगीं। वहां पर दीपक व रवि प्राइवेट नौकरी करते हैं। जयदेवी ने बताया कि रविवार देर शाम वह शिवानी, अपनी बहन के बेटे बरेली के फरीदपुर की रेजीडेंसी कॉलोनी निवासी अवनीश शर्मा व वकील गोला निवासी विनय कनौजिया के साथ घर पर गर्म कपड़े लेने आई थीं।

रात आठ बजे ब्रजेश उसकी पत्नी रानी, श्रीकृष्ण, रामवती, कमलेश, उसकी पत्नी, कल्लू, उसकी पत्नी चमेली, रामसागर, उसकी पत्नी माया, रवि उसकी पत्नी सीमा, व बलराम, उसकी पत्नी शिल्पी व कन्हैया इनके रिश्तेदार राजू व उसकी पत्नी बबली ने घर पर आकर लाठी डंडों व हथियारों से हमला बोल दिया। इन लोगों ने सभी के साथ मारपीट की।

आरोपी दामाद की बहन का अपहरण कर ले गए

इसके बाद शिवानी का अपहरण करके अपने साथ ले गए। घर के बाहर खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। रात में एएसपी सिटी संजय कुमार, एसओजी, सिंधौली, तिलहर सहित पांच टीमें युवती की बरामदगी में जुट गईं।

सर्विलांस की मदद से महिलाओं के नंबर ट्रेस हुए। उनकी लोकेशन गांव के बाहर प्रेमपाल के गन्ने के खेत में मिली, जिसके बाद टीम ने घेरेबंदी की तो वहां से शालिनी को बरामद कर लिया गया। मौके पर श्रीकृष्ण, रामवती, बबली, शिल्पी, सीमा व रानी को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को जेल भेजा जा रहे हैं।

पुलिस ने 24 घंटे में शिवानी को किया बरामद

एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बदला लेने के उद्देश्य से युवती के अपहरण की घटना काे अंजाम दिया गया। पुलिस ने चौबीस घंटे से भी कम समय में बरामदगी कर ली। फरार चल रहे शेष आरोपितों की भी जल्द गिफ्तारी होगी।