Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • 6 मार्च को पीएम मोदी का मुखबा दौरा प्रस्तावित, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

6 मार्च को पीएम मोदी का मुखबा दौरा प्रस्तावित, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

By on March 3, 2025 0 231 Views

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने हिमपात के कारण सड़क, बिजली और संचार सेवाओं के अवरूद्ध होने पर तुरंत बहाली के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने को कहा.

पूर्व प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में मौसम खराब होने के कारण बदलाव होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम अब आगामी 6 मार्च को प्रस्तावित किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटते हुए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाए रखते हुए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें.

सीमांत हर्षिल क्षेत्र में सड़क, बिजली और संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाये. इसके लिए पहले से ही अलग-अलग जगहों पर आवश्यक मशीनों व मानव संसाधन की तैनाती करने के साथ ही आवश्यक सामग्री व उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये, जिससे किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में बाधित सेवाओं को न्यूनतम समय में सुचारू किया जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी रखी जाये. जिलाधिकारी ने कहा हर्षिल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी संचार व्यवस्था के लिए मोबाईल नेटवर्क के साथ ही सेटेलाईट फोन और विभिन्न संगठनों के वायरलैस नेटवर्क का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेटेलाईट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने सभी विभागों व संगठनों के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी रखे.