Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

By on March 7, 2025 0 102 Views

दिल्ली में तैनात भारतीय विदेश सेवा के अफसर (आईएफएस) जितेंद्र रावत ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत पिछले कुछ समय से तनाव में थे.

IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत ने चाणक्यपुरी स्थित एमईए की आवासीय बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या का ली है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से तनाव में थे और उनका उपचार भी चल रहा था. जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते थे.

कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही उनके करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. जितेंद्र रावत के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बता दें IFA जितेंद्र रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं.