
उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश-2 कर देना चाहिए, नेम चेंज पॉलिटिक्स पर अखिलेश का तंज, हरदा ने बताया BJP का नाटक
देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने सोमवार 31 मार्च को बड़ा फैसला लेते हुए कई जगहों के नाम बदल दिए. धामी सरकार के इस फैसले का जहां कुछ लोगों ने स्वागत किया तो वहीं विपक्ष ने अपने स्टाइल में तंज भी कसा है. इस मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी आई है.
दरअसल, अखिलेश यादव से जब उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए. अपने इस बयान को दोबारा दोहराते हुए भी अखिलेश यादव ने यही कहा कि उत्तराखंड का नाम उत्तर प्रदेश से जोड़ देना चाहिए.
अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की भी जगहों के नाम बदलने पर प्रतिक्रिया आई है.
हम न तो इसके पक्ष में हैं और न ही खिलाफ. मैं तो बस यहीं बताना चाहता हूं कि नाम बदलना बीजेपी का एजेंडा बन गया है. क्योंकि बीजेपी के पास असली काम दिखाने के लिए कुछ नहीं है. इस सरकार के पिछले आठ साल पूरी तरह के विफल रहे हैं. जनता जब बीजेपी सरकार से उनकी विफलता को लेकर सवाल करती है, तो वो ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने का नाटक कर रहे हैं.
–हरीश रावत, पूर्व सीएम उत्तराखंड-
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान:
लोगों को लंबे समय से प्रतिक्षा थी कि इलाकों का नाम स्थानीय संस्कृति और जनभावनाओं के अनुरूप होना चाहिए. किसी क्षेत्र का नाम वहां ऐसे महापुरुषों के नाम पर होना चाहिए, जिनका उस क्षेत्र में योगदान रहा है. सभी नाम देवभूमि के अनुरूप होने चाहिए. ऐसे में लोगों के जो सुझाव आए थे, उसके अनुरूप ही नामों की घोषणा की गई है.
–पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड-
जानिए किन क्षेत्रों का नाम बदले:
- हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर हो गया.
- गाजीवली का नाम परिवर्तन कर आर्यनगर किया गया है.
- चांदपुर ज्योतिबा फुले नगर के नाम से जाना जाएगा.
- मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट होगा.
- खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर होगा.
- इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर होगा.
- खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर होगा.
- अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर होगा.
- आसफनगर का नाम बदलकर देवनारायण नगर होगा.
- सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर होगा.
देहरादून में भी बदले गए नाम:
- मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला किया गया है.
- पीरवाला का नाम केसरीनगर होगा.
- चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर होगा.
- अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर होगा.
नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी बदले गए नाम:
- हल्द्वानी में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग किया गया है.
- पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग होगा.
- उधम सिंह नगर में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी होगा.