Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • विधि विधान से खुले लाटू धाम के कपाट, सीएम धामी ने किये दर्शन, अफसरों को बैठक में दिए यात्रा को भव्य बनाने के लिये दिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

विधि विधान से खुले लाटू धाम के कपाट, सीएम धामी ने किये दर्शन, अफसरों को बैठक में दिए यात्रा को भव्य बनाने के लिये दिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

By on May 13, 2025 0 99 Views

थराली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वाण पहुंचे. जहां सीएम धामी ने लाटू धाम के कपाट खुलने के बाद दर्शन किये. इसके साथ ही सीएम धामी ने नंदादेवी राजजात को भव्य और दिव्य बनाने के लिये जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के पर्व पर देवाल के पौराणिक और ऐतिहासिक लाटू धाम के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना के लिए खोल दिये गए हैं. जागरों और ढोल की थाप पर पश्वाओ ने अवतरित होकर देव दर्शन देते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया.

लाटू धाम के कपाट खुलने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वाण पहुंचकर लाटू धाम के दर्शन किये. इस दौरान उनके साथ थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लाटू देवता के दर्शन करने के बाद ऐतिहासिक नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में राजजात यात्रा को भाव और दिव्य बनाने के लिए अधिकारियों को सम्बंधित विभाग से जुड़ी कार्ययोजना तैयार कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. प्रत्येक पड़ाव पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग विभागों से प्रस्ताव मांगे जाने के साथ ही ,पार्किंग ,सड़क ,यात्रा मार्ग के सुधारीकरण में तेजी लाने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए.