Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • CBSE RESULT 2025: इस साल 13वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन…

CBSE RESULT 2025: इस साल 13वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन…

By on May 14, 2025 0 186 Views

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। इसके साथ ही सीबीएसई छात्रों के रिजल्ट का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। बोर्ड की ओर से सुबह पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जबकि इसके करीब दो घंटे बाद बोर्ड की ओर से 10वीं का भी परिणाम घोषित किया गया। इस बार देहरादून रीजन 13वें स्थान पर रहा।

बता दें कि सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 और उत्तरप्रदेश के आठ जिलों के स्कूल आते हैं। पहली बार बोर्ड की ओर से देहरादून रीजन का परिणाम जारी नहीं किया गया है। केंद्र से बने रिजल्ट के आधार पर ही बोर्ड ने जानकारी दी गई है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि देहरादून सर्किल में 12वीं का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा। जबकि 10वीं का पासिंग प्रतिशत 90.97 रहा।