Breaking News
  • Home
  • धार्मिक
  • चार माह के बाद भी आदेश जारी नहीं सत्र शुरू हुए भी हो चुका है डेढ़ माह कक्षा एक में प्रवेश की आयु सीमा में संशोधन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने फिर से महानिदेशक सहित सभी उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

चार माह के बाद भी आदेश जारी नहीं सत्र शुरू हुए भी हो चुका है डेढ़ माह कक्षा एक में प्रवेश की आयु सीमा में संशोधन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने फिर से महानिदेशक सहित सभी उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

By on May 14, 2025 0 451 Views

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य संयोजक मनोज तिवारी ने कहा की वह इस विषय पर फरवरी 2025 से निरंतर प्रयास कर रहे हैं परंतु ऐसा लगता है की निजी विद्यालयों को लाभ पहुंचाने हेतु जानबूझकर आदेश निर्गत करने में देरी की जा रही है ताकि सभी बच्चों का प्रवेश निजी विद्यालय में हो जाए क्योंकि कोई भी अभिभावक सत्र प्रारंभ होने के कितने लंबे समय तक अपने बच्चों को घर पर नहीं बैठा सकता।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जहां एक और राजकीय विद्यालय न्यून प्रवेश की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में इस प्रकार का आदेश जारी करने से भविष्य में इन विद्यालय में ताले लगने की नौबत आ जाएगी गौरतलब है की एक और जहां सरकार नामांकन बढ़ाने के लिएप्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रम चला रही है वही इस प्रकार के आदेशों के चलते राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने शीघ्र ही आदेश जारी करने की मांग की है।