Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • बदरीनाथ हाईवे पर हादसा : पातालगंगा पर पहाड़ी से गिरा कार के ऊपर पत्थर, एक महिला की मौत, दो घायल

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा : पातालगंगा पर पहाड़ी से गिरा कार के ऊपर पत्थर, एक महिला की मौत, दो घायल

By on June 23, 2025 0 40 Views

बदरीनाथ हाईवे से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को पातालगंगा के पास पहाड़ी से एक पत्थर कार के ऊपर आ गिरा. हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकी पति और बच्चा घायल बताए जा रहे हैं.

हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर भरभराकर कार के ऊपर आ गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में हरियाणा निवासी महिला की मौत हो गई है. जबकि पति और बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चमोली के डीएम संदीप संदीप तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद से ही हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही खतरनाक बनी हुई है.