Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने की मुलाकात…

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने की मुलाकात…

By on June 25, 2025 0 34 Views

श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के केंद्रों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर आज गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस अवसर पर गढ़वाल लोकसभा में स्थित प्रमुख पुरातात्विक स्थलों और जननायकों से जुड़े स्मारकों की स्थिति, उनके रखरखाव एवं विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इस दौरान विशेष रूप से कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध कण्वाश्रम को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया गया. पूर्व में भी इस विषय पर पत्राचार किया जा चुका है. केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही पुरातत्व विभाग की उच्च स्तरीय टीम कण्वाश्रम का दौरा करेगी. वहां के स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा और उन्नयन की संभावनाओं का मूल्यांकन करेगी.

इस मुलाकात में मलेथा में स्थित वीर माधो सिंह भंडारी की ऐतिहासिक गूल (नहर) के संरक्षण व रखरखाव को लेकर भी चर्चा की गई. इसे राष्ट्रीय पुरातात्विक महत्त्व का दर्जा देने की मांग दोहराई गई. साथ ही, वीरांगना तीलू रौतेली से जुड़े स्मारकों के संरक्षण का भी आग्रह किया गया.

चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में गोपीनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों को भवन निर्माण में पुरातत्व विभाग के सख्त नियमों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर निवेदन किया गया कि मंदिर की गरिमा व ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित रखते हुए निवासियों को भवन निर्माण के लिए नियमों में आवश्यक शिथिलता प्रदान की जाए. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गढ़वाल की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी पुरातात्विक स्थलों एवं स्मारकों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा.