- Home
- उत्तराखण्ड
- राबाइंका में हुआ नेत्रदान गोष्ठी का आयोजन।
राबाइंका में हुआ नेत्रदान गोष्ठी का आयोजन।
राबाइंका में हुआ नेत्रदान गोष्ठी का आयोजन।
कालाढूंगी। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा, जीबी बिष्ट एवं वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र कुमार मिश्र द्वारा शनिवार को कालाढूंगी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन करते हुए जहां आखों की देखभाल करने के बारे में बताया वहीं नेत्रदान के लिए भी प्रेरित किया गया। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा, जीबी बिष्ट एवं वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व के बारे में बड़े पैमाने पर जन जागरूकता पैदा करना है। साथ ही लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए प्रेरित करना भी है ताकि आपकी दान की हुई आखों से किसी नेत्रहीन के जीवन में प्रकाश आ सके। इसी के साथ आखों की देखभाल करते रहने, स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। कॉलेज में धर्मेंद्र कुमार मिश्र द्वारा 170 बालिकाओं की आखों की जांच भी की गई, जिसमें 24 बच्चों की दृष्टि कमजोर पाए जाने अब उन्हें चश्मे दिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।