Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • दुष्यंत गौतम का 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, हरिद्वार पंचायत चुनाव की रणनीति पर करेंगे बैठक

दुष्यंत गौतम का 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, हरिद्वार पंचायत चुनाव की रणनीति पर करेंगे बैठक

By on September 7, 2022 0 157 Views

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान वह हरिद्वार पंचायत चुनाव और भाजपा के आगामी सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे. जिसके दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी इस वक्त हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. आज से हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी के अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचेंगे. वह पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग दौर की बैठक करेंगे. जिसमें हरिद्वार पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशियों के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा होनी है. दुष्यंत गौतम भाजपा के सेवा सप्ताह को लेकर भी पार्टी के लोगों के साथ विचार विमर्श करेंगे.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा पूरे प्रदेश में सेवा सप्ताह मनाएगी. जिसमें तमाम समाज सेवा के कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में तय की जाएगी.