Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • गरीबी से मायूस होकर मलेशिया जाने वाला था ऑटो वाला, निकल गई 25 करोड़ की लॉटरी

गरीबी से मायूस होकर मलेशिया जाने वाला था ऑटो वाला, निकल गई 25 करोड़ की लॉटरी

By on September 20, 2022 0 165 Views

तिरुवनंतपुरमः  ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है यह कहवात उस समय सच हुई जब  एक ऑटो चालक की 1 करोड़ या 2 करोड़ नहीं ब्लकि पूरे 25 करोड़ रुपये की लाॅटरी निकली।  दरअसल, तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के ऑटो चालक अनूप ने इस साल की ओणम बम्पर लॉटरी जीती है। ओणम बम्पर ने 25 करोड़ रुपये की इनमा राशि जीत ली है। अनूप ने बताया कि उसने शनिवार रात भगवती एजेंसी से लकी ड्राॅ टिकट खरीदा था। अनूप पहले एक होटल में शेफ के तौर पर काम कर रहा था। उसकी मलेशिया जाने की योजना थी। इसके लिए उसने बैंक से कर्ज भी लेरखा था।

वहीं , केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने रविवार दोपहर परिवहन मंत्री एंटनी राजू और वट्टियूरकावु विधायक वी के प्रशांत की मौजूदगी में लकी ड्रॉ की घोषणा की। बता दें कि इससे पहले केरल लॉटरी के इतिहास में इतनी बड़ी रकम पहले कभी नहीं रखी गई थी। पहले पुरस्कार के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि की पेशकश थी तो दूसरे के लिए 5 करोड़ रुपए और तीसरे पुरस्कार के तौर पर 10 व्यक्तियों के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि रखी गई थी। पिछले साल के ओणम टिकट की कीमत जहां 300 थी, वहीं इस बार टिकट की कीमत 500 रुपए रखी गई थी। टिकट नंबर टीजे-750605 के साथ अनूप ने जीती 25 करोड़ की लाॅटरी में  कर कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे