अखिलेश ने शेयर किया मुलायम का कुश्ती वाला VIDEO, लिखा- सब याद बनकर रह जाते हैं, जब समय का चरखा चलता है, देखें वीडियो…
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव “नेता जी” अब बस यादों में रह गए हैं। उनके विचार, उनके फैसले, उनके वीडियो और इंटरव्यू को शेयर कर लोग आज भी उन्हें याद कर रहे हैं। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव का पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें नेता जी कुश्ती के दांव दिखा रहे हैं। अखिलेश यादव ने जब इस वीडियो को शेयर किया तो यह वायरल होने लगा और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मुलायम सिंह यादव कैमरे के सामने अपना कुश्ती का दांव दिखा रहे हैं। वीडियो काफी पुराना है, उसमें मुलायम सिंह यादव काफी खुश नजर आ रहे है और जोर से हँसते हुए भी देखे जा सकते हैं। वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने लिखा कि सब याद बनकर रह जाते हैं, जब समय का चरखा चलता है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा कि लेकिन वक्त उन्हीं यादों से प्रेरणा लेकर आगें बढ़ने का है। नेताजी के पास संसाधन के नाम पर कुछ नहीं था तब भी वो पूरे देश के नेता बनें। आज तो हमारे पास इतनी बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी है। लाखों कार्यकर्ता हैं। अगर आज हमारी सरकार होती तो नेताजी का कितना सम्मान होता? रतिश त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि नेताजी का ये जबरदस्त चर्चित दांव रहा है, सभी कायल रहे।
@mulayamYd यूजर ने लिखा कि नेता जी का दाव आजतक कोई समझ नहीं पाया। @imriteshvish यूजर ने लिखा कि अब ऐसी कुश्ती की जरूरत आज बहुत है जो वर्तमान की सत्ता को पटखनी दे सके। विपिन त्यागी नाम के यूजर ने लिखा कि नेता जी जिसके भी साथ रहे, दिल से रहे। कोई कुछ भी कहे वो व्यक्ति अपने उसूल के पक्के थे और अपने साथियो का हमेशा साथ देते थे। सुशांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि आप भी नेता जी की तरह जमीनी मजबूती बनायें। नेता जी की तरह सही आदमी की परख करें।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव कुश्ती भी खेलते थे और उनके चरखा दांव की खूब चर्चा होती है। अपने इस दांव को लेकर नेताजी काफी चर्चा में रहे हैं। इसी चरखा दांव का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया है। जिसमें नेताजी कैमरे पर चरखा दांव दिखा रहे हैं। गौतलब है कि 10 अक्टूबर को नेताजी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था।