सीएम धामी ने लांच की ‘मन की बात’ पुस्तक, यूसीसी और राम मंदिर को लेकर भी कही बड़ी बात, सुनें बयान और देखें Video
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रेमनगर के सुद्धोवाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण सुना। इस अवसर पर उन्होंने लेखक हरि सिंह बिष्ट द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मन की बात-सकारात्मक संवाद से सशक्त भारत’ का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 75वें संस्करण से 99वें संस्करण तक विस्तार से वर्णन किया गया है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami released the book ‘Mann Ki Baat…’ in Dehradun. pic.twitter.com/ePCeibg8j6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2023
नए साल में लागू करेंगे यूसीसी
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें नए साल में सूसीसी का ड्राफ्ट प्राप्त जो जाएगा। इसके बाद हम इसे लागू करने के लिए रणनीति बनाएंगे।
#WATCH | On implementing UCC in the state, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “We’ll receive its draft in the new year, and then we’ll plan our course of action.” pic.twitter.com/zFZ5jV9Vlw
— ANI (@ANI) December 31, 2023
राम मंदिर का निर्माण विपक्ष सहन नहीं कर पा रहा
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, वहां एक हवाई अड्डा बनाया गया है। विपक्ष का काम जनता की भावनाओं का मजाक उड़ाना है। वे नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने और इसीलिए वे अब इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “PM Modi is fulfilling the aspirations of the people. Ram temple is being built in Ayodhya, an airport has been built there. The work of (Congress leader) Rahul Gandhi and the opposition is to make fun of the sentiments of the… pic.twitter.com/zM9YLE4OeY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2023