Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • नैनीताल कालाढुंगी मार्ग में इतनी नजदीक से दिखाई दिया गुलदार।

नैनीताल कालाढुंगी मार्ग में इतनी नजदीक से दिखाई दिया गुलदार।

By on May 14, 2024 0 827 Views

उत्तराखण्ड के नैनीताल में इतनी नजदीक से दिखाई दिया गुलदार। बेफिक्र घूमता कैमरे में कैद हुआ गुलदार।

नैनीताल से कालाढूंगी रोड में बारहपत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड के गेट में रात के वक्त एक गुलदार चहल कदमी करता कैमरे में कैद हुआ है। गुलदार पहले घोड़ा स्टैंड चालक सेवा समिति के गेट के बाहर निकलता दिखा। इसके बाद वो राजकीय राजमार्ग में घूमता नजर आया।

इस बेहद क्लियर वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि ये गुलदार अरबिंदो आश्रम के जंगल से होते हुए घोड़ा स्टैंड पहुंचा। यहां से वो मुख्य मार्ग में उतर गया। इसी दौरान सड़क में दो गाड़िया भी गुलदार के बगल से गुजरी, लेकिन उसके व्यवहार से लगा जैसे उसे इसकी आदत है।

गुलदार कुछ पल के लिए रुकने के बाद अपने गंतव्य के लिए निकल गया। तभी वहां कार में मौजूद किसी शख़्श ने गुलदार का वीडियो बना लिया। लागभग 1 मिनट के इस वीडियो में गुलदार मुख्य मार्ग से भी गुजरा और कुछ देर आगे जाने बाद वो नीचे जंगल में उत्तर गया। गुलदार का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती