बिहार मे नहीं बहार, इंसानियत है शर्मसार ! चोरी के आरोपी का हाथ बांध प्राइवेट पार्ट में पेन से डाला मिर्च पाउडर, 5 अरेस्ट, तेजस्वी ने शेयर किया Video
अररिया: अररिया में चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. इसके बाद उसके हाथ रस्सी से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया गया था. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो काफी वायरल हो रहा. इस घटना पर सियासी घमासान शुरू होने के बाद पुलिस ने भी एक्शन लिया है. अररिया पुलिस ने इस घटना में पीड़ित के साथ हुए बर्ताव को अमानवीय बताया है. साथ ही वायरल वीडियो में ऐसा करने वाले लोगों की पहचान कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस तरह अब तक पांच आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है.
वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग पीड़ित को पुलिस के हवाले करने के लिए कह रहे हैं। हालाँकि इसका आरोपितों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्हीं में से एक आरोपित ने कहा, “पुलिस को देंगे तो वो छोड़ देगी।” इस वीडियो को RJD नेता तेजस्वी यादव ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन के तौर पर लिखा, “बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते है इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है।”
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://x.com/yadavtejashwi/status/1828334928834261467
वीडियो वायरल होते शुरू हो गया सियासी घमासान
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लोगों से ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की है. क्योंकि ऐसा करने से पीड़ित शख्स के आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचती है. पुलिस ने कहा कि आगे से अगर कोई इस वीडियो को या ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
अररिया के इस वीडियो में एक शख्स के हाथ बांधकर उसके पैंट उतार कर प्राइवेट पार्ट में कुछ लोग मिर्च पाउडर डालते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह करतूत इतनी अमानवीय है कि इस वीडियो को देखकर कोई भी विचलित हो सकता है. जिला पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. इसी क्रम में वीडियो में अमानवीय करतूत करते दिखाई दे रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.