Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • BJP के लिये प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंचे सीएम धामी, बांद्रा पश्चिम से BJP उम्मीदवार के लिये मांगे वोट, मुम्बई एयरपोर्ट पर हुआ धामी का जोरदार स्वागत

BJP के लिये प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंचे सीएम धामी, बांद्रा पश्चिम से BJP उम्मीदवार के लिये मांगे वोट, मुम्बई एयरपोर्ट पर हुआ धामी का जोरदार स्वागत

By on November 11, 2024 0 103 Views

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटी हुई हैं. इस बीच, पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र की विधानसभा बांद्रा पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार एडवोकेट शेलार आशीष के पक्ष मे प्रचार करने पहुंचे ।  मुंबई एरपोर्ट पर पहुँचने पर सीएम धामी का बढ़ी संख्या मे प्र्वासी उत्तराखंडवासियों और बीजेपी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया सीएम धामी ने मंच से सम्बोधन करते हुए एडवोकेट शेलार आशीष के पक्ष मे वोट मांगे ।