Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • National games के खिलाड़ियों के लिए जरुरी खबर, GTCC ने जारी किया बड़ा अपडेट

National games के खिलाड़ियों के लिए जरुरी खबर, GTCC ने जारी किया बड़ा अपडेट

By on January 7, 2025 0 93 Views

38वें राष्ट्रीय खेल (National games) इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं. जीटीसीसी ने खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दिया है. जिसमें सभी टीमों को इवेंट से दो दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी है.

राष्ट्रीय खेलों में सभी प्रदेशों की टीम उनके इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी. जीटीसीसी ने सभी इवेंट्स की संभावित तारीख और स्थलों का विवरण खेल विभाग को भेज दिया है. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं.

खेल मंत्री ने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है. इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों का स्वागत, रहने, खाने और अभ्यास की तैयारी समय से पूरी की जा रही है. यह ब्यौरा मिलने के बाद मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.