किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में तहसील में दिया धरना, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रामनगर। 26 जून को संयुक्त किसान मोर्चा के ‘‘लोकतंत्र बचाओ खेती बचाओ’’ के आह्वान पर रामनगर में तहसील परिसर रामनगर में विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया, और सभा की। सभा के बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गयी। सभा का संचालन इंकलाबी मजदूर केन्द्र के सचिव पंकज ने किया।
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 7 माह से देश के किसान अपनी मांगों- कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारण्टी करने की मांग- को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। वे ठंड, गर्मी, बरसात की मार झेलते हुए शांतिपूर्वक अपने देश की सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि जो कृषि कानून 2020 में संसद से पास कराये गये हैं, वे उनके खिलाफ हैं, अतः उनको रद्द किया जाये।