सुल्तानपुर पट्टी नगर क्षेत्र एनएच 74 पर धूल की गहरी धुंध बन सकती है किसी बड़े हादसे की वजह।
बाजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर पट्टी नगर क्षेत्र में एनएच 74 पर धूल की गहरी धुंध की वजह। स्थानीय लोगों के लिय परेशानी का सबब होने के साथ ही बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
सुलतानपुर पट्टी में इन दिनो एन एच पर गहरे गड्ढे को भरने के लिए एक कंपनी द्वारा डामरीकरण कर मिट्टी और स्टोन से गड्डों को पाटा जा रहा है । जिससे वाहनों से मिट्टी की गुब्बार उड़कर हाइवे किनारे मकान ओर दुकानों में घुस रहा है । वाहनों से उड़ती धूल से अंधेरा छाया हुआ है। इस धूल के उड़ने से पीछे से आ रहे वाहन चालको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है । इस मार्ग पर दो पहिया वाहन आये दिन फिसलते रहते है । हाइवे से उड़ने वाली धूल से लोगों में सांस घुटने जैसी बीमारी पैदा कर रही है । जिसका व्यापारियो ओर राहगीरों द्वारा समय-समय पर विरोध भी किया गया । लेकिन प्रशासन किसी हादसे का इंतज़ार कर रहा है।